समान नागरिक संहिता और भारत

समान नागरिक संहिता भारतीय संविधान की अनुच्छेद 44 की अवधारणा है जिसके अनुसार भारत में एक सर्वमान्य विधि व्यवस्था के स्थापना की बात कही गयी है , सामान्य नागरिक संहिता के लागू होने से समाज में समरसता एवम् आपसी सामंजस्य बढ़ेगा एवम् अलग अलग पन्थ धर्मों के अनुसार निजी मामलों का निर्णय न होकर एक सर्वमान्य कानून के तहत निष्पादन हो सकेंगे । वस्तुतः यदि हम देखें तो समान नगरिक संहिता राष्ट्रीय हित का विषय है एवम् इस पर आम सहमति बनाई जानी चाहिए इसे लेकर जनता के बीच जाना चाहिए एक जनमत सर्वेक्षण कराया जाना चाहिए ।

टिप्पणियाँ